अनुष्का शर्मा का ये वीडियो वायरल हो रहा है.
अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह अपने पति और इंडियन क्रिकेट टीम के कैप्टन विराट कोहली (Virat Kohli) को उठाते दिखाई दे रही हैं.
अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें विराट कोहली (Virat Kohli) किसी से बात करते दिखाई दे रहे हैं और उनके पीछे से खड़ीं अनुष्का उन्हें पीछे से लिफ्ट कर देती हैं. अनुष्का को ऐसा करता देख विराट दंग रह जाते हैं और उनके मुंह से निकलता है, ओ तेरी… दोबारा करना.
इसके बाद अनुष्का, विराट को पीछे की तरफ झुकने के लिए मना करती हैं और इसके लिए उनसे प्रॉमिस भी लेती हैं और फिर एक बार विराट को अपनी बाहों में जकड़कर उठा लेती हैं. अनुष्का का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो को शेयर कर उन्होंने लिखा- ‘क्या मैंने ऐसा किया?’
अनुष्का के इस वीडियो पर लोगों रिएक्शन लगातार आ रहे हैं.
आपको बता दें कि एक्ट्रेस ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की थी, जो सोशल मीडिया से ही जुड़ी हुई है. लोगों की मानसिकता के मद्देनजर अनुष्का की ये पोस्ट किया था, जिसमें एक गहरा संदेश भी छिपा हुआ है. दरअसल, अनुष्का शर्मा ने एक कोट शेयर कर फैन्स को खास संदेश दिया. अनुष्का की इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा था, ‘सोशल मीडिया में ऐसे लोगों की भरमार है, जिनका आचरण जहरीला है और वे खुद को देखने की जगह अपना सारा ध्यान दूसरों की कमियां निकालने में लगाते हैं. आज दुनिया को और क्रिटिक्स नहीं चाहिए बल्कि ज्यादा सेल्फ अवेयरनेस चाहिए.’ अनुष्का पूरी तरह से इस बात से इत्तेफाक रखती नजर आ रही हैं कि दूसरों की कमियों से पहले आज जरूरत है कि इंसान खुद की कमियां दूर करें.